सारवां: भंडारो और दोनदिया में सेवा अधिकार सप्ताह के तहत शिविर आयोजित, 1350 लोगों ने किया योजना के लिए आवेदन
Sarwan, Deoghar | Nov 24, 2025 सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत भंडारों और दोनदिया पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया जहां पंचायत क्षेत्र के लोगों ने विभिन्न योजना लाभ को लेकर आवेदन दिया भंडारों पंचायत में 680 लोगों ने विभिन्न योजना को लेकर आवेदन दिया जिसमें 362 आवेदन का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया। दोनदिया में 670 आवेदन मिले जिसमें 589 आवेदनों का निष्पादन शिविर में किया गया।