रतनगढ़: रतनगढ के वार्ड 36 में बनने वाली सीसी सड़क का उद्घाटन पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि ने किया
रतनगढ़ के वार्ड 36 में सीताराम नाई की गोगामेड़ी से मुरारीलाल सारस्वत के घर तक 24 लाख 16 हजार की लागत से बनने वाली सीसी सड़क का उद्घाटन। सोमवार को पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि ने किया। महर्षि से बताया कि यहां लोगो को आवागमन में परेशानी हो रही थी। सड़क बनने के बाद आवागमन सुलभ हो जाएगा। राज्य सरकार जनहित के कार्य के लिए तत्पर है।