मनेंद्रगढ़ क्षेत्र में हाथियों की गतिविधि एक बार फिर बढ़ गई है। 11 हाथियों का दल ग्राम किशोरी के पंडोपारा से कचोहर मार्ग होकर जंगल की ओर निकल गया। वन विभाग के अनुसार हाथियों की संभावित दिशा ग्राम बाला, कचोहर, निंगनोहर, बंशीपुर और नावाटोला की तरफ है। हाथियों के मूवमेंट की जानकारी मिलते ही शनिवार दोपहर 2 बजे मनेंद्रगढ़ वन मंडल के डीएफओ मनीष कश्यप ने.....