लहार: युवा वाहिनी सामाजिक संगठन ने अनुभागिक अधिकारी व निर्वाचन कर्मचारियों का किया सम्मान
Lahar, Bhind | Dec 1, 2025 लहार नगर में युवा वाहिनी सामाजिक संगठन के संयोजक अजय से भरे व उनके साथियों द्वारा आज 1बजे के आसपास अनुभागीय अधिकारी लहार विजय यादव का सम्मान किया गया इसके साथ ही एस आई आर सर्वे में लगे सभी निर्वाचन कर्मचारियों को भी पुष्पमाला पहनकर सम्मान किया गया, अनुभागीय अधिकारी बोले आपस में मेल मिला और सद्भावना ही भाईचारे को बढ़ाती है, इसे संजो कर रखना चाहिए