तरारी: तरारी व नवादा थाना पुलिस ने भकुरा गांव में हाई प्रोफाइल मिथुन सिंह हत्याकांड के कुख्यात अपराधी दीपक के घर किया कुर्क
Tarari, Bhojpur | Nov 28, 2025 भोजपुर जिले के तरारी थाना और नवादा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने भाकुनी गांव में गुरुवार को छापेमारी कर फरार हत्या आरोपी दीपक पांडे के घर की संपत्ति कुर्क किया है। दीपक पांडे का पूर्व में भी संपत्ति कुर्क किया जा चुका है। नवादा थाना अध्यक्ष विपिन बिहारी ने बताया कि दीपक पांडे वर्ष 2020 में जगदेव नगर में हुए हाई प्रोफाइल मिथुन सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी है।