अंचलाधिकारी नहीं रहने से आम जनमानस को हो रही परेशानी, उपायुक्त से अंचलाधिकारी नियुक्त करने की मांग बरकट्ठा:- अंचल कार्यालय में पिछले एक साल से प्रभारी सीओ का दौर चल रहा है।पूर्व सीओ श्रीकांत लाल मांझी के स्थानांतरण के बाद क्रमशः बीडीओ रोशमा डुंगडुंग ने प्रभार लिया, फिर इचाक के सीओ रामजी लाल गुप्ता ने प्रभार लिया, इनके बाद बरही दंडाधिकारी दीपा खलखो