नैनपुर: कान्हा टाइगर रिजर्व को हेलीकॉप्टर कनेक्टिविटी देने की तैयारी, कलेक्टर ने किया नैनपुर क्षेत्र का निरीक्षण
Nainpur, Mandla | Nov 19, 2025 पर्यटन और वनजीवन को नई रफ्तार देने वाली पीएम श्री हेली पर्यटन सर्विस के अंतर्गत कान्हा टाइगर रिजर्व को हवाई कनेक्टिविटी से जोड़ने की राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को गति मिल रही है। इसी क्रम में बुधवार 2 बजे कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने नैनपुर विकासखंड के चिन्हित स्थान खटिया, टाटरी, बरगी राताकामता क्षेत्र में प्रस्तावित हेलीपैड निर्माण के लिए भूमि को देखा।