मंझनपुर: नैनुआ सलेमपुर में युवक पर चार लोगों ने किया जानलेवा हमला, खून में लथपथ होने पर भी पुलिस ने नहीं की सुनवाई
रविवार की शाम मंझनपुर जाकर रजनीश ने एसपी से शिकायत किया है।बताया कि अपनी गाड़ी पर पैरा पुवाल लादने जा रहा था।रास्ते में समरसेबल चालू था जिसे बन्द करने के लिए कहा कि गाड़ी निकाल लें फिर चला लेना।बताया कि संगम और उनके लड़के सृजित, सतेंद्र, कैलाश ने जमकर मारा पीटा।बताया कि थाने में एक घंटे बैठा कर पुलिस ने कहा कि निजी इलाज करवा लो।रजनीश ने न्याय की गुहार लगाई है।