जावरा: जावरा रेलवे अंडर ब्रिज: बारिश में जलभराव से काम धीमा
Jaora, Ratlam | Nov 7, 2025 जावरा शुक्रवार 7 नवंबर शाम के 5:30 बजे बता दें कि चौपाटी रोड पर रेलवे फाटक 177 की जगह करीब 4 करोड़ से अधिक के लागत से बना रहे अंडर ब्रिज का काम अक्टूबर माह तक कंप्लीट होने के दावे किए जारहेथे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि लगातार बारिश से अंडर ब्रिज में जल भराव होने के कारण रुकावट आई है। मार्च में काम पूर्ण करने का दावा किया जा रहाहे।