वैर: सोने का टीका लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की, कस्बा वैर के नयाबास का है मामला
एक किसी को ₹10 भी पाने पर पैसे लौटाने से व्यक्ति परहेज करता है वही शादी समारोह के दौरान निखिल पुत्र स्वर्गीय फत्ते जाटव नयावास की पत्नी से बस स्टैंड वैर पर गुम हुआ सोने का टीका वार्ड नयावास निवासी विक्रम जाटव पुत्र रामबाबू जाटव ने लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है । तीन दिन पूर्व यह सोने का टीका निखिल पुत्र स्वर्गीय फत्ते जाटव की पत्नी का गिर गया था।