खकनार: ग्राम गोपालपुरा में ज़मीन विवाद में महिला से मारपीट, ज़िला अस्पताल में भर्ती
बुरहानपुर जिले के ग्राम गोपालपुरा निवासी मीरा बाई के साथ जमीन विवाद को लेकर उनके ही रिश्तेदारों ने मारपीट कर जमीन पर कब्जा कर लिया। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल महिला को बुधवार दोपहर करीब 1 बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पीड़िता की शिकायत पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।