लडभड़ोल: संसाई ढण्ढोल जमथला सड़क पर टारिंग कार्य 2 से 7 नवंबर तक सुबह 8 से शाम 6 बजे तक रहेगा यातायात बंद
लोक निर्माण विभाग द्वारा संसाई ढण्ढोल जमथला सड़क पर टारिंग का कार्य शुरू किया जा रहा है। इस संबंध में विभाग के सहायक अभियंता राहुल ठाकुर ने शनिवार दोपहर 3 बजे बताया कि सड़क के अप्पर ढण्ढोल से लोअर ढण्ढोल जमथला पुल तक के हिस्से में यह निर्माण कार्य किया जाना है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए होगा।