मेहसी: मेहसी के 06 संकुलों में पीबीएल कार्यक्रम के तहत विज्ञान प्रदर्शनी मेला सह क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
मेहसी के पंद्रह में से छह संकुलो मे विभागीय निर्देशानुसार पीबीएल कार्यक्रम के तहत विज्ञान प्रदर्शनी मेला सह क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संकुल स्तर पर आयोजित इस मेले में संकुलाधीन सभी विद्यालयों के विज्ञान व गणित के शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।जानकारी मंगलवार शाम करीब 04 बजे मिली।