पदमा: भारत की वर्ल्ड कप जीत पर पांच माधव में जश्न, युवाओं ने तिरंगा लहराकर लगाए भारत माता की जय के नारे
भारत की महिला टीम द्वारा वर्ल्ड कप में मिली ऐतिहासिक जीत पर बरही प्रखंड के पांच माधव बरिया और करियापुर पंचायत के युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई जीत की खबर मिलते हैं युवाओं ने आतिशबाजी कर और तिरंगा लहरा कर जोरदार तरीके से जश्न मनाया मौके पर काफी संख्या में युवाओं ने जय कार्यलगाएं।