दिल्ली रेड फोर्ट ब्लास्ट में बड़ा खुलासा: डीएनए जांच से हमलावर की पहचान डॉ. उमर-उन-नबी के रूप में हुई
#DelhiBlast
🚨 #BREAKING | दिल्ली रेड फोर्ट ब्लास्ट केस में डीएनए जांच से बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में पता चला कि धमाके को अंजाम देने वाला शख्स डॉ. उमर-उन-नबी था, जो कश्मीर का एक मेडिकल प्रोफेशनल था। 💣 विस्फोट में उसका शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया था, जिससे पहचान मुश्किल थी। 📍 पुलवामा स्थित परिवार से लिए गए सैंपल्स की जांच में डीएनए मैच की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्लास्ट के वक्त वही कार चला रहा था जब विस्फोट हुआ। 💥 #gbntoday #DelhiBlast #RedFort #TerrorAttack #BreakingNews #Delhi