कुंडम: हंसापुर में सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज
कुंडम थाना पुलिस ने बुधवार सुबह 9 बजे बताया की 2 नवंबर को 19 वर्षीय गजेंद्र विष्वकर्मा घुघरी से हंसापुर बाइक में जा रहा था।जिसे पीछे mp20ZS4459 के चालक ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।घायल को मेडिकल मे भर्ती करवाया गया था।इलाज के दौरान बीती रात गजेंद्र की मौत हो गई।पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पीएम के लिए भेजकर आरोपी के खिलाफ मामला किया गया।