ठियोग: ठियोग सैंज के रहने वाले गोपाल का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ हुआ, वे आसाम में शहीद SSB में थे तैनात
Theog, Shimla | Sep 16, 2025 ठियोग सैंज के रहने वाले गोपाल आसाम में हुए शहीद SSB में थे तैनात 45 वर्षीय गोपाल सिंह का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। मंगलवार को पार्थिव देह पैतृक गांव पहुंची। अंतिम विदाई में सैकड़ों लोग पहुंचे। सीमा सुरक्षा बल की टुकड़ी ने राजकीय सम्मान के साथ शहीद को अंतिम सलामी दी। गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बेटे अभिषेक ने पिता को मुखाग्नि दी।