भादरा: बाल वाहिनी (स्कूल बस) चालकों को यातायात नियमों और बाल वाहिनी निर्देशों की पूर्ण पालन की समझाईश दी गई
हनुमानगढ़ एसपी के निर्देश पर भादरा में पुलिस उप अधीक्षक संजीव कटेवा ने हिसार बाईपास पर शांति निकेतन, मेपल व टैगोर स्कूल की बाल वाहिनियों का निरीक्षण किया। चालकों-परिचालकों को यातायात नियमों व बाल वाहिनी निर्देशों की पूर्ण पालना के लिए समझाइश दी और सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।