आलोट: महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी ने ताल आलोट के आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, अनियमितताएँ मिलीं
Alot, Ratlam | Dec 1, 2025 परियोजना अधिकारी मोनिका शुक्ला व सुपर वाइजर बरखा जोशी ने आलोट ताल के आंगनबाड़ी केदो का निरीक्षण किया इस दौरान आंगनवाड़ी केंद्र नेगरूण मे जहाँ एक केंद्र बंद मिला,दूसरा खुला मिला वही सहायिका बिना यूनिफार्म के धूप सेकते हुवे मिली,ना ही कोई बच्चा मिला,पूछने पर सहायिका जवाब नहीं दे पाई,इसके अलावा ग्राम चारखेड़ी ,खराबडी और खेजडिया गुजरान मे केंद्र बंद मिले।