एत्मादपुर: यमुना एक्सप्रेसवे के पास बिना अनुमति के संचालित खनन करने वाले डंपर को एसडीएम ने किया सीज़
Etmadpur, Agra | Nov 9, 2025 अवैध खनन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, जिलाधिकारी के निर्देश पर एत्मादपुर SDM सुमित सिंह, खनन अधिकारी और पुलिस टीम ने चलाया अभियान। चेकिंग के दौरान बिना अनुमति व ओवरलोड डंपर किया गया सीज। एसडीएम बोले—अवैध खनन व बिना अनुमति चलने वाले वाहनों पर होगी सख्त कार्रवाई, अभियान रहेगा जारी।