भराड़ी: नस्वाल में भीषण सड़क हादसे में पांच लोग घायल, जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल
शिमला-मटौर नेशनल हाईवे 103 पर नस्वाल के पास शनिवार रात के समय एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, घुमारवीं की ओर से आ रहा एक ट्रक और हमीरपुर की दिशा से घुमारवीं की तरफ जा रही एक कार आमने-सामने टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार पांच लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।