मुरैना नगर: कलेक्टर के निर्देश के बाद पुलिस लाइन में मैरिज गार्डन व डीजे संचालकों की बैठक, 4 दिसंबर से सख्त कार्रवाई की चेतावनी
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देश पर प्रशासन ने आज पुलिस लाइन में मैरिज गार्डन और डीजे संचालकों की बैठक ली।अधिकारियों ने कहा कि हर गार्डन में पार्किंग अनिवार्य होगी और रात 10 बजे के बाद डीजे पूरी तरह बंद रहेगा।उल्लंघन पर गार्डन संचालक,डीजे ऑपरेटर और आयोजनकर्ता पर एफआईआर दर्ज होगी।प्रशासन ने चेताया कि नियम न मानने वालों पर 4 दिसंबर से सख्त कार्रवाई होगी।