जसवंतनगर: ग्राम मोहकम नगर खेड़ा निवासी बुजुर्ग महिला का शव खेत में मिला, पुलिस व फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
ग्राम मोहकम नगर निवासी एक 80 वर्षीय महिला का शव सरसों के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतका की पहचान ग्राम निवासी राममूर्ती पत्नी सूरतराम राजपूत के रूप में हुई है। मृतका के पुत्र जितेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी मां बुधवार दोपहर करीब दो बजे खेतों में लकड़ी बीनने गई थीं, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटीं। शव पर ईंट से कूचे जाने के निशान थे.