बिलारी: मैनाठेर क्षेत्र निवासी नगर पंचायत महमदपुर के यूनानी डॉक्टर को मौत का ख़ौप दिखाकर ठगी का मामला
थाना क्षेत्र निवासी नगर पंचायत महमदपुर माफी डाक्टर माजिद अली ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है युवक द्वारा बताया गया कि। कथित पत्रकार बताकर कपिल ठाकुर की गैंग ने यूनानी डॉक्टर को मौत का ख़ौप दिखाकर और क्लीनिक सील कराने का डर दिखाकर। डॉक्टर से वसूले 40 हज़ार अब खुलेआम 1 लाख की रंगदारी की मांग की है। मना करने पर उसकी गैंग सोशल