सेंधवा: झिरा चौक सेंधवा में मूंगफली विक्रेता का ठेला नाले में गिरा, लापरवाही से ₹10 हजार का नुकसान
झिरा चौक सेंधवा में मूंगफली विक्रेता का ठेला नाले में गिरा – लापरवाही से हुआ हादसा, 10 हजार का आर्थिक नुकसान नगर के झिरा चौक नालेपार क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां सड़क किनारे मूंगफली बेचने वाले एक बुजुर्ग (काका) का ठेला अचानक नाले में जा गिरा। बताया जा रहा है कि यह हादसा लापरवाही के चलते हुआ है।