फुल्लीडूमर: विद्युत पावर सर्विस सब-स्टेशन के पास स्कूटी सवार दंपति ने पैदल जा रहे शख्स को मारी टक्कर, तीनों घायल
खेसर-रामपुर मार्ग में विद्युत पावर सब स्टेशन के समीप स्कूटी सवार दंपति के टक्कर से तेलिया नवटोलिया निवासी विकास यादव सहित तीनों सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए। दुर्घटना शुक्रवार की संध्या 5:30 की है। एक्सीडेंट में तीनों को जख्मी देख तेलिया पहाड़ पंचायत के मुखिया विनय कुमार सिंह, ग्रामीण कंसालाल यादव, राहुल रंजन, जयद्रथ कुमार आदि ने इलाज के लिए एम्बुलेंस को कॉल क