मसलिया: गोबरा मोड़ पर सड़क जाम व उपद्रव मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, छह नामजद व कई अज्ञात पर मामला दर्ज
Masalia, Dumka | Nov 10, 2025 सोमवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार मसलिया थाना क्षेत्र में रविवार को हुए सड़क हादसे के बाद उपद्रवियों द्वारा किए गए सड़क जाम और तोड़फोड़ की घटना के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। इस संबंध में मसलिया थाना कांड संख्या 73/2025, दिनांक 10 नवंबर 2025 को धारा 189(2)/190/115/121(1)/132/352 के तहत छह नामजद अभियुक्तों तथा कई अज्ञात व्यक्तियों के...