हिसार: चमारखेड़ा: सोने की तबीजी छीनने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, तबीजी बरामद
Hisar, Hissar | Sep 16, 2025 पुलिस अधीक्षक हिसार शशांक कुमार सावन के दिशा-निर्देशों पर थाना उकलाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव चमारखेड़ा निवासी महिला से सोने की तबीजी (ताबीज़) छीनने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर सोने की तबीजी बरामद कर ली है।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोने की तबीजी बरामद कर ली है। आरोपी को पूछताछ उपरांत न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।