अंजड़: अंजड: पलासिया के खेतों में पानी घुसने से किसानों में डर, जताया रोष, आंदोलन की चेतावनी
Anjad, Barwani | Nov 24, 2025 अंजड के ग्राम पलासिया पंचायत अंतर्गत बना सिवरेज ट्रिटमेंट प्लांट का पानी परेशानियों का सबब बनने लगा है। आज किसान शांतिलाल बरफा ने बताया कि सिवरेज ट्रिटमेंट प्लांट से बडी मात्रा में पानी छोडा जा रहा है जो उनके खेतों से लगे नाले से होकर जा रहा है पानी को रोड क्रांस करने के लिए एक छोटा सा पाइप रखकर मिट्टी का भरावा डाल दिया है किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।