मनगवां: मनगवाँ के आलमगंज में एडवोकेट अंबर पाण्डेय के घर भीषण आग, गृहस्थी का सामान राख
Mangawan, Rewa | Sep 17, 2025 एडवोकेट अंबर पाण्डेय घर में लगी भीषण आग, गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ खाक।मनगवाँ अंतर्गत ग्राम पंचायत आलमगंज (वार्ड 17), पोस्ट सूरा में बीती रात एक भीषण अग्निकांड हुआ। जानकारी के अनुसार, ग्राम सुरा निवासी एडवोकेट अंबर पांडेय के घर में अचानक आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर पूरा घर और गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि आग लगन