कांकेर: कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर में कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा सह आदान वितरण कार्यक्रम का आयोजन
Kanker, Kanker | Nov 27, 2025 27 नवम्बर दोपहर लगभग 2 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर में कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा एवं आदान वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कुलपति डॉ. गिरीश चन्देल, डॉ. एस. एस. टुटेजा और डॉ. नवनीत राणा उपस्थित रहे। कुलपति डॉ. चन्देल ने कहा कि सीताफल, लाख, चिरईनखी चावल और कोदो-कुटकी के उत्पादन में कांकेर की विशिष्ट पहचान है। उन्होंने कोदो-कुटकी के विपणन को सुद