अम्ब: कलरूही में अंब पुलिस ने बिना नंबर प्लेट और दस्तावेज के बाइक को किया ज़ब्त
अंब पुलिस ने मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे नाके के दौरान बिना नंबर प्लेट और हेलमेट के बिना बाईक चला रहे एक युवक को रोककर बाईक के दस्तावेज दिखाने को कहा परन्तु युवक कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया। पुलिस बाईक को जब्त कर पुलिस की गाड़ी में लोड़ कर अंब थाने ले गई। डीएसपी वसुधा सूद ने कहा कि वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें नियमों की अवहेलना करने पर चालान होगा।