पोलायकलां: शासकीय भूमि से वर्षों पुराना अतिक्रमण हटाया गया, पोलायकला नगर परिषद को सौंपी बेशकीमती जमीन
पोलायकला में बुधवार शाम 5 बजे बेशकीमती शासकीय भूमि पर वर्षों से चला आ रहा अवैध अतिक्रमण हटा दिया गया है। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट प्रदीप केन और शुजालपुर एसडीओपी निमेश देशमुख के नेतृत्व में यह बड़ी कार्रवाई की गई, जिसके बाद भूमि नगर परिषद पोलायकला को सौंप दी गई। थाना प्रभारी,चौकी प्रभारी के साथ भारी पुलिस बल और नगर परिषद का अमला मौके पर पहुंचा।