गुन्नौर: गांव नूरपुर के समीप बाइक को बचाने के प्रयास में टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा, पांच लोग घायल
बबराला थाना क्षेत्र के आगरा मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर गांव नूरपुर के समीप मंगलवार शाम करीब 7 बजे बाइक को बचाने के प्रयास में टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस हादसे में टेंपो में सवार जनपद बदायूं के जरीफनगर निवासी सियाराम, अशोक, ममता, विनीता, सावित्री घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायलों को अस्पताल से भर्ती कराया।