काको: चलती बाइक पर स्तनपान कराते समय दम घुटने से मासूम की मौत, सदर अस्पताल में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
जिले के सदर अस्पताल में सोमवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब इलाज के लिए लाए गए एक मासूम बच्चे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार बच्चा अपनी मां के साथ बाइक पर सवार था, इसी दौरान वह सरक गया जिससे उसका दम घुटने लगा। स्थिति बिगड़ने पर परिजन बच्चे को आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।