शाजापुर: चिलर नदी में मृत गोवंश का तर्पण, गोमाता को अन्न-जल मिले इसलिए किया अनुष्ठान
शाजापुर में चिलर नदी में मृत गोवंश का तर्पणः गोमाता को अन्न, जल मिले और गोलोक में स्थान प्राप्त हो, इसलिए किया अनुष्ठान.शाजापुर में गोरक्षा सेना गोसेवा समिति ने लालपुर स्थित कांजी हाउस में दुर्घटना और बीमारी से मृत गोमाताओं-बछड़ों का श्राद्ध तर्पण किया। बुधवार को विधि-विधान से तर्पण महुपुरा स्थित चिलर नदी में किया गया।