बिछीवाड़ा: बिछीवाड़ा में सीताराम घी कंपनी पर कार्रवाई, मिलावट की आशंका में 1300 लीटर घी सील, सैंपल जांच के लिए भेजे लैब
बिछीवाड़ा में सीताराम घी कंपनी पर कार्रवाई: मिलावट की आशंका में 1300 लीटर घी सील, सैंपल जांच को भेजे लैब डूंगरपुर के बिछीवाड़ा में सीताराम घी कंपनी पर स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार शाम को कार्रवाई की। मिलावट की आशंका के चलते विभाग ने घी के सैंपल लिए और रिपोर्ट आने तक 1300 लीटर घी सील कर दिया है। थानाधिकारी कैलाश चंद्र सोनी ने रविवार सुबह 8:00 बजे बताया कि यह कार