औरंगाबाद: सदर अस्पताल पहुंचे एसडीपीओ सदर, गोली लगने से घायल युवक से की पूछताछ
सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय सोमवार की रात्रि दस बजे सदर अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने अहरी मुहल्ले में गोली लगने से घायल हुए युवक से पूछताछ की। एसडीपीओ ने बताया कि युवक को गोली लगी है।फिलहाल वह खतरे से बाहर है।लेकिन गोली फांसी हुई है इसलिए बेहतर इलाज के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस नामजद अभियुक्त के गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।