सलोन: जौदहा मेले से गायब युवक के परिजन ने पुलिस से लगाई गुहार, शिकायती पत्र भी दिया
8:11:2025 को 11:30 दोपहर में हरिकेश विश्वकर्मा निवासी रामपुर बावली गांव के रहने वाले युवक ने अपने भाई दिलीप विश्वकर्मा जो कि 25:10: 2025 को जौदहा मेले से लापता हो गया था। लापता युवक के भाई हरिकेश विश्वकर्मा ने सलोन कोतवाली पुलिस को एक लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।