कुल्लू: डीसी कुल्लू ने बिजली और पेयजल योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर बहाल करने के दिए निर्देश
Kullu, Kullu | Sep 16, 2025 मंगलवार शाम 5 उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने निरमंड उपमंडल में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि विभिन्न आवश्यक सेवाओं को प्राथमिकता के आधार पर बहाल किया जाए। विशेष तौर से बागवानों को राहत प्रदान करने के लिए सड़क मार्गों को खोलने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा है।