ऊंचाहार: कंदराँवा चौराहे के पास सड़क पर मिला लावारिस बैग, डेयरी संचालक ने किया पुलिस के सुपुर्द
ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के कंदराँवा गाँव निवासी वीर विक्रम सिंह उर्फ बड़कू सिंह कंदराँवा चौराहे के पास दूध डेयरी का संचालन करते है।गुरुवार की शाम ऊँचाहार खरौली मार्ग पर उन्हें एक लावारिस बैग सड़क पर पड़ा हुआ मिला।बैग किसका था, इस बात की जानकारी नहीं हो पाई।जिसके बाद बैग को सूचना पर पहुंची पीआरवी व कोतवाली पुलिस पहुंची।बैग को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया।