कैराना नगर के कांधला रोड पर स्थित मीम एग्रो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड से बफेलो लाईव स्टक सप्लाई करने वाले मोहम्मद जाहिद ने एसपी के आदेश पर स्थानीय कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि दिल्ली में परपगंज में एक्सपोर्ट कम्पनी के मालिक अफनान अली को दो सालों में करोड़ों का बफेलो लाईव स्टक सप्लाई किया था, जिसमें से दो करोड़ 99 हजार 526 रुपये कम्पनी पर बकाया है।