देश आजाद होकर 75 साल बीत गए है,और आज भी कुछ ऐसी जगह ऐसा गाँव है ,जो विकास से कोसो दूर है,राजनगर प्रखंड के गोबिंदपुर पंचायत अंतर्गत बनकटी गाँव जहाँ आज भी सड़क के ग्रामीण जद्दोजहद कर रहे है।ग्रामीणों का कहना है कि एन एच 220 मुख्य मार्ग से बनकटी होते हुए डांडू तक सड़क मार्ग आज तक बनी ही नही,जिस कारण लोगों को निजी स्तर से श्रमदान कर चलने लायक रास्ता बना कर चलना पड़