सिहोरा: सिंधी समाज ने वाहन रैली निकालकर पुराने बस स्टैंड में बघेल का पुतला फूंका, अधिकारी न मिलने पर सौंपा ज्ञापन
सिंधी समाज के आराध्य वरुण देव साईं झूलेलाल के प्रति की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में सिन्धी समाज सिहोरा एवं खितौला के अध्यक्ष द्वय राजकुमार जयसिंघानी तथा राजकुमार कारड़ा के नेतृत्व में अपने प्रतिष्ठान बन्द रखकर प्रदर्शन करते हुए जोरदार विरोध दर्ज कराया। समाज ने प्रशासन से मांग की कि अमित बघेल के खिलाफ तत्काल firदर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो।