जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर मंगलवार की दोपहर 2 बजे डुमरांव के पुराना भोजपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मठिया स्कूल से पुराना भोजपुर फील्ड तक रोड शो किया और अंत में जनसभा को संबोधित करते हुए तीखा तंज कसते हुए कहा कि नेताओं के बच्चों का भविष्य सुरक्षित है, लेकिन गरीब और आम परिवार के बच्चे आज भी बेरोजगारी और गरीबी के बोझ तले दबे हुए हैं।