बलरामपुर: नगर पालिका ने अवैध अतिक्रमण अभियान चलाकर पानीटंकी से गर्ल्स कॉलेज और गुडमंडी मार्ग से हटाया अतिक्रमण
नगर के पानी टंकी से गर्ल्स कॉलेज चौराहे और पानी टंकी से गुड़मंडी तक नगर पालिका परिषद द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर बने अस्थायी और स्थायी कब्जों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए।स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की टीम नगर पालिका के अधिकारी मौजूद रहे।