लालगंज: बसुहरा गांव में बिजली के शार्ट सर्किट से मड़हे में लगी आग, हजारों का सामान जलकर हुआ राख
हलिया के बसुहरा गांव में विद्युत के शार्ट सर्किट से शुक्रवार शाम करीब 4:45बजे मड़हे में आग लग गई। जिससे हजारों का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से बाल्टी, डिब्बा के पानी से आग बुझाया गया। बसुहरा निवासी रीना के मड़हे व सटे आवास में विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग से टीन सेट सहित मोबाइल फोन चार्ज पंखा कूलर व घरेलू उपयोग का सामान जलकर नष्ट हो गया है।