तिलोई: इन्हौना में मछली व्यापारी की पिटाई से हुई मौत, आरोपी नंदलाल को किया गया गिरफ्तार
Tiloi, Amethi | Nov 8, 2025 शनिवार शाम करीब 5 बजे जानकारी मिली कि मियां का पुरवा निवासी मछली व्यापारी जावेद उर्फ़ राजू की पिटाई से हुई मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी नंदलाल निवासी दक्षिण मोहल्ला इन्हौना को शनिवार को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की है।नंदलाल ने पूछताछ में बताया कि जावेद नशे की हालत में उसके घर घुसकर उसकी पत्नी से कर रहा था अभद्रता इस लिए डंडे से मारा।