बांसी: पथरा बाजार पुलिस ने तिगोडवा गांव में लगाई चौपाल, महिलाओं को नए कानून की जानकारी और हेल्प नंबर दी
पथरा बाजार पुलिस ने शनिवार अपरान्ह लगभग 3:00 बजे तिगोडवा गांव में जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां महिलाओं को नए कानून, सरकारी योजनाओ तथा साइबर अपराध की जानकारी देते हुए उन्हें सचेत रहने के लिए जागरूक किया तथा हेल्प नंबर वितरित किया। थाना प्रभारी अनूप कुमार ने हेल्प नंबर आपातकाल में डायल करने की सलाह दी। तथा सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।