इस्लामनगर अलीगंज: दुर्गा पूजा से पूर्व जमुई समेत पूरे बिहार के 33,372 प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापकों का वेतन देने की मांग
बिहार विशिष्ट अध्यापक-प्रधान शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राज्य के 28686 प्रधान शिक्षक और 4686 प्रधानाध्यापक यानी कुल 33372 शिक्षकों को दुर्गा पूजा से पहले दो माह का बकाया वेतन भुगतान करने की मांग की है। उक्त जानकारी मंगलवार को 10: 30 बजे दी गई। उन्होंने कहा कि जुलाई से सेवा दे रहे शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है।